
छत्रपती संभाजी नगर (औरंगाबाद )
जबकि ट्रक ड्राइवर अशोक काकड़े और क्लीनर लक्ष्मण खमात अपने ट्रक में खाद भरकर 20 हजार किराया लेकर जा रहे थे. रात 1.30 बजे कुछ चोर उनके ट्रक का पीछा करते हुए आए और उनके ट्रक एमएच 48.ए.यू. 3809रोका .ड्राइवर अशोक काकड़े और क्लीनर लक्ष्मण को पीटना शुरू कर दिया उनके पास से 20हजार रुपये छिन लिये.चालक और क्लीनर किसी तरह जान बचाकर भागे।इस घटना के बाद उन्होंने एमआईडीसी वालाज पुलिस स्टेशन में आकर शिकायत दर्ज कराई.इसके बाद पुलिस ने अपनी जांच का चक्र घुमाया और 24 घंटे के अंदर केस समेत आरोपी को हिरासत में ले लिया. उनके यहाँ से चोरी गया ट्रक एमएच 41 ए यू 38 09 और साथ ही चोरी में प्रयुक्त कार एमएच 02सी एल 2276, और दोपहिया वाहन एमएच 28. बी. इ.6048 ऐसे कुल 15 लाख 72 हजार रुपये का माल जब्त किया गया.