
भारत सरकार की फ्लेगशिप योजना ‘‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’’ अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वाराणसी, उत्तरप्रदेश में आयोजित ‘‘पीएम-किसान उत्सव दिवस’- के अवसर पर 20वीं किश्त जारी की गई। जिसके तहत देशभर में 9 करोड 70 लाख से अधिक किसानों को रूपये 20,500 करोड की सम्मान राशि का हस्तांतरण डीबीटी के माध्यम से बैंक खातों में अंतरित की गई। राज्य स्तर पर बांसवाडा से राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सानिध्य में कार्यक्रम किया गया। जिले के पात्र किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त का लाभ प्राप्त हुआ।