
vsnde bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट
कैमुर भभुआ जिले के चैनपुर प्रखन्ड अनजानी जगह नही है यहां पर पर स्थित श्री हरशु ब्रह्म जी धाम है जो पौराणिक ग्रन्थों में यहां का जिक्र मिलता है जो राजा के किले में बाबा हरसु ब्रह्म जी का समाधी स्थल है जिनका दर्शन करने हिन्दुस्तान के कोने कोने से श्रद्धालु आते हैं और अपनी मनोवांक्षित फल पाते हैं आज चैत नवरात्रि का मंगल अष्टमी है सुबह से ही बाबा हरसु ब्रह्म धाम में श्रद्धालुओं की लाइन लगी हुई हैं यह मानना है कि यहां दर्शन मात्र से ही कष्ट दूर हो जाते हैं और यहां की एक बिशेशता यह भी है की जो भुत प्रेत बाधा से पीड़ित होता है उसको भी उस प्रेत बाधा से मुक्ति मिलती है