
गर्वित कोचर का हुआ आईआई टी में चयन
गाडरवारा स्थानीय जवाहर वार्ड निवासी गर्वित कोचर का आईआईटी मैं चयन हुआ है लगभग 10 लाख बच्चों में से गर्वित कोचर जे.ई.ई एडवांस में ऑल इंडिया रैंक 3753अर्जित की गई है।
उल्लेखनीय है कि गाडरवारा के पूर्व विधायक स्व. श्री नगीन कोचर एवं श्रीमती शशि कोचर के दोनों पौत्र चि. रुचित एवं गर्वित का आईआईटी में चयन हुआ हैं। इन दोनों की इस उपलब्धि से कोचर परिवार में हर्ष का माहौल है कोचर परिवार को उनके शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं एवं बधाई दी l