
रिपोर्टर दिलीप कुमरावत MobNo 9179977597
मनावर। (जिला धार) चतुर्थ वर्ष में मनावर विधायक डॉ हीरालाल अलावा द्वारा देवरा महादेव मंदिर जीर्णोद्धार संकल्प कावड़ यात्रा 23 जुलाई 2025 बुधवार प्रातः 10 बजे से बंकनाथ अटल दरबार मंदिर मनावर से देवरा मंदिर तक निकली जाएगी।
समीपस्थ ग्राम सेमल्दा स्थित मां नर्मदा के तट से टैंकर में पवित्र जल भरकर बंकनाथ मंदिर तक लाया जाता है। जहां से कावड़ यात्री अपनी कावड़ में भरकर समीपस्थ ग्राम देवरा तक कांधे पर रखकर पैदल ले कर जाते है। कावड़ यात्रा में भारी संख्या में महिलाएं, बच्चे भी सम्मिलित होते है। जगह जगह कावड़ यात्रियों का स्वागत सत्कार किया जाता है।
फरियाली खिचड़ी, फल, शुद्ध पेयजल, शीतल पेय, चाय, और सल्पाहार की व्यवस्था तथा भोजन प्रसादी का आयोजन आयोजक समिति तथा स्थानीय नागरिकों द्वारा किया जाता है। कावड़ यात्री देवरा पहुंचकर बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करते है।
विधायक डॉ हीरालाल अलावा, मनावर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष लोकेश पाटीदार, उमरबन ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश जाखड़, नगर कांग्रेस अध्यक्ष ओम सोलंकी ने कावड़ यात्रा में सम्मिलित होकर पुण्यलाभ लेने का अनुरोध धर्मप्रेमी जनता से किया।