
चित्रकूट 12 मार्च 2024
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 2024 का सफलआज जनपद स्तर पर भी इसका आयोजन कार्यक्रम संपादित किया गया
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ शिवसंपत करवरिया
जनपद चित्रकूट 19 फरवरी 2024 को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी- 2024 का सफल आयोजन संपन्न हुआ था, आज जनपद स्तर पर भी इसका आयोजन कार्यक्रम संपादित किया गया उक्त आयोजन का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द, मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, अध्यक्ष डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक चित्रकूट/ बांदा पंकज अग्रवाल, जिला अध्यक्ष व्यापार मंडल ओम केसरवानी, नगर अध्यक्ष भाजपा रवि गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी भूपेश द्विवेदी, उपयुक्त उद्योग एस के केसरवानी, प्रभागीय बनाधिकारी नरेंद्र सिंह, अग्रणी जिला
प्रबंधक इंडियन बैंक तुलसी राम, उद्यमी मित्र सुधा सिंह एवं इन्वेस्टर की उपस्थिति में माननीय मुख्य मंत्री जी उत्तर प्रदेश द्वारा लखनऊ से वर्चुअल के माध्यम से ऑनलाइन सजीव प्रसारण को देखा गया ।
आज जनपद में 7059.37 करोड़ राशि निवेश करने वाले अब तक कुल 88 परियोजनाएं की जी बी सी तैयार हुए हैं। जिससे कि जनपद में 7145 लोगों को रोजगार मिलेगा। बताते चलें कि इस इन्वेस्टर से जनपद में विकास का इतिहास बदलेगा जिससे कि उद्योग व्यापार पर्यटन
होटल डेरी आदि में उद्यमियों ने इन्वेस्टमेंट किए हैं जिसमें आनंद स्वरूप तिवारी हाउसिंग, मनोज सरदाना टुस्को कंपनी, रूपा अग्रवाल होटल, किरन कुशवाहा मसाला ड्राई फूड,
आशुतोष सिंह फर्नीचर, फूलचंद कुशवाहा मसाला उद्योग, सरोज डेरी आदि क्षेत्रों में इन्वेस्टमेंट किए हैं जिनको जिलाधिकारी व माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।