भैंसदेही:- हाल ही वन विभाग द्वारा सारी रात जागकर अवैध रेत कारोबार करने वाली के खिलाओ धरपकड़ अभियान के तहत 04 ट्रेक्टर वन क्षेत्रों से अवैध रेत परिवहनहुवे बताया की हम वन कर्मी अपनी पूर्ण ईमानदारी से वन परिक्षेत्र में सतत गस्ती करते है। एबम अकेले ही रहते है तथा हम सभी को इस बात का भय है की हमारे साथ या करते पकड़ना वर्तमान में वन विभाग के कर्मचारियों और अधिकारी के लिए मुसीबत हमारे परिक्षेत्र अधिकारी के साथ कोई अप्रिय घटना न हो जाए इस स्तिथि में हम लोग निष्पक्ष एवं निडरता से बनों की रक्षा करने में असहज महाशुस कर रहे है। साथ ही ऐसे में कानून व्यवस्था बिगड़ने की संभावना है।बनते जा रही है।
वन विभाग के अधिकारी को जान से मारने की धमकियां रेतमाफिया द्वारा देने की जानकारी सामने आई है। दक्षिण उप बम मेडल भैंसदेही के समस्त वन कर्मियों ने शनिवार को भैंसदेही थाने और तहसील पहुंचकर रेत माफिया रमेश नरवरे पर रेंजर अमित चौहान की जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुये, वन विभाग कर्मियों ने किया निवेदन आपराधिक मामला दर्ज कर नियमानुरगर कार्यवाही करने के लिए ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन ज्ञापन के माध्यम से वन कर्मियों ने पुलिस विभाग और तहसील अधिकारी से निवेदन में बताया की 29 मई को प्रातः 05:15 पर वन परिक्षेत्र से अवैध रेत उत्खनन एवम किया की वर्तमान में पूरा वन महकमा हरा और सहमा हुआ है हमे अकेले ही हमारा घर परिवहन करने पर रेत सहित ट्रैक्टर ट्राली जब्त कर वन अपराध प्रकरण दर्ज किया गया परिवार छोड़कर पूरी रात गस्ती करनी होती है तब जाकर हम चनी की रक्षा कर पाते है। था।
उस दिन गस्ती के दौरान हम अधोहस्तक्ारित स्टाप से परिक्षेत्र अधिकारी जब्ती इस प्रकार की धमकियों से हम डरे सहमे हुये है, हमे कुछ हुआ तो हमारे परिवार का के समय उपस्थित नहीं थे । उक्त प्रकरण के पश्चात रेत माफिया रमेश नरवरे द्वारा हम क्या होगा, पूर्व के प्रकरण एवम वर्तमान की स्थिति को देखते हुबे उचित कानून सभी स्टाप को अकेले पाकर पिटायने की लगातार धमकियां मिल रही है। साथ ही हमारे व्यवस्था बनाए रखने एवम बनों की निडरता से रक्षा करने के लिए रेत माफिया रमेश वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री अमित चौहान को जान से मारने और झूठे केस में फसाने नरबरे के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कठोर कार्यवाही करे।
ज्ञापन सौंपने में ओमकार और नौकरी से हटवाने, रिश्वत के आरोप में फसाने संबंधित धमकियां दी जा रही है। हारोडे, प्यारेलाल पवार, कृष्णा कुमार ठाकुर, विनोद रघुवंशी, पवन सिंह ठाकुर, उपरोक्त प्रकरण के अलावा विधानसभा चुनाव के दौरान भी रमेश का एक ट्रैक्टर तितरिया सोलंकी, नितिन कुमार, दिनेश धुर्वे, केशी इथने, जीवन पर झाड़े, मुख्या अवैध रेत खनन करते हुये पकड़ा गया था। जिसमे भी इसने हमारे परिक्षेच अधिकारी कुमार बामने, मुकेश धुर्वे, राजू पटरिया, उमेश कबड़े सहित अन्य वन कर्मी उपस्थित रहे,
को लोग इक्कठा कर डराने की कोशिश की थी। वन कर्मियों ने अपना दुख बया करते रहे।