
अवैध बालू खनन को लेकर माफिया और नाविक के बीच चली गोलियां
खनन का नहीं है पट्टा फिर भी माफिया कर रहे हैं खुलेआम यमुना नदी से बालू का खनन
कौशाम्बी। पिपरी थाना क्षेत्र के यमुना नदी के बालू घाट में खनन विभाग ने किसी भी ठेकेदार को खनन का पट्टा नहीं दिया है बालू खनन करने की अनुमति सरकार ने नहीं दी गई है लेकिन उसके बाद माफिया यमुना नदी के घाट से बेखौफ तरीके से प्रतिदिन पूरे समय बालू का अवैध खनन कर रहे हैं प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है बताया जाता है कि बालू खनन करने वालों के प्रभाव के आगे प्रशासन नतमस्तक है अवैध खनन को लेकर बालू माफिया और नाविक के बीच जमकर विवाद हुआ है चर्चा है कि फायरिंग भी हुई है।
पिपरी थाना क्षेत्र से परिवहन कर रहे प्रयागराज के मझियारी व नौढिया बालू घाट में बीती रात फिर से ताबड़ तोड़ फायरिंग हुई कई डंपर का सीसा गोली लगने से टूट गया ड्राइवर बाल बाल बचे है रात दस बजे लोडिंग करके आते हुवे डम्फरो पर अज्ञात हमलावरों ने ताबड़ तोड़ गोलियां चलाई कई राउंड फायरिंग के बाद बालू घाट पर अफरा तफरी मच गई ड्राइवर गाड़ी छोड़ इधर उधर भागकर छुप कर किसी तरह जान बचाई लेकिन इस फायरिंग में कई गाड़ियों के शीशे टूट गए पूरी रात लोडिंग बन्द रही इस मामले में अवैध खनन करने वाले बालू घाट मालिकों ने चुप्पी साध रखी है जब की मामला बढ़ता ही जा रहा है अवैध बालू घाट नही बन्द हुआ तो खूनी संघर्ष की आशंका जताई जा रही है । गोली काण्ड का कारण बोट की ठेकेदारी बताई जा रही है पिछले दिनों पिपरी के औधन गांव के शिव लखन निषाद को भी हमलावरों ने निशाना बनाया था जिसमे उसके कमर में गोली छू कर निकल गई थी हालांकि इस घटना में भी साजिश की बू आ रही है औधन बालू घाट में भी बालू खनन का आदेश नहीं दिया गया है लेकिन फिर भी बेखौफ तरीके से बालू का खनन होता है यमुना नदी में स्थान निर्धारित करके पत्थर गढ़ी विभाग ने नहीं की है उसके बाद भी बालू का खनन हो रहा है जिससे बालू माफिया और नाविक के बीच दिनों दिन विवाद बढ़ता जा रहा है।