A2Z सभी खबर सभी जिले की
Trending

विश्व भर में आपदा से किसानों को हर वर्ष करोड़ों का नुकसान- डॉ एच सी विपिन कुमार जैन

जिला संवाददाता

विश्व भर में आपदा से किसानों को हर वर्ष करोड़ों का नुकसान- डॉ एच सी विपिन कुमार जैन

मां सरस्वती शिक्षा समिति के प्रबंधक डॉ एच सी विपिन कुमार जैन ने बताया कि वर्ल्ड फूड एंड एग्रीकल्चर 2023 की रिपोर्ट के अनुसार किसानों को हर वर्ष जो 10.2 लाख करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हो रहा है वह वैश्विक स्तर पर कृषि क्षेत्र के वार्षिक सकल घरेलू उत्पाद के करीब पांच फीसदी के बराबर है। आपदाओं का सर्वाधिक खामियाजा भारत समेत पूरे एशिया के किसानों को भुगतना पड़ है।
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, अयोध्या में कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. सीताराम मिश्रा कहते हैं, औद्योगीकरण के चलते 1990 के बाद से वर्षा कम भी हुई और इसका पैटर्न भी बदला है। पैटर्न से मतलब यह कि कभी अधिक वर्षा हो गई और कभी बहुत कम। यह दोनों ही स्थितियां फसल के लिए खतरनाक हैं। इनकी वजह से कभी सूखा तो कभी बाढ़ का सामना किसानों को करना पड़ता है। यह स्थिति भारत समेत विश्व के अधिकतर देशों में है।
उत्तर प्रदेश के कृषि विभाग में सहायक निदेशक विनय वर्मा कहते हैं, कीटनाशकों के अधिक इस्तेमाल से जमीन के लिए फायदेमंद कीट खत्म हो रहे हैं। यह कीट हानिकारक कीड़ों को मारते थे। डॉक्टर जैन ने कहा कि
इंटीग्रेटेड फॉर्मिंग के मॉडल को बढ़ावा देना होगा जिससे अगर एक फसल से नुकसान हो तो दूसरे से कवर हो जाए। अब क्लाइमेट स्मार्ट एग्रीकल्चर की बात हो रही है, इसका अर्थ यह है कि जलवायु परिवर्तन के अनुसार खेती करें।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!