अयोध्या साउंड बजने को लेकर हुई मारपीट में दो पक्षों के आठ लोगों के विरुद्ध केस दर्ज

साउंड बजने को लेकर हुई मारपीट में दो पक्षों के आठ लोगों के विरुद्ध केस दर्ज
मवई अयोध्या मवई पुलिस ने साउंड बजने को लेकर हुई मारपीट में दोनों पक्षों के आठ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।थानाध्यक्ष मवई आशा शुक्ला ने बताया कि ग्राम सायपरी मजरे नरौली में राजेश पुत्र राम मिलन के यहां मुंडन संस्कार का कार्यक्रम था।एक पक्ष के राम भवन ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि भैंस का दूध निकाल रहे थे जब साउंड तेज आवाज में बजने लगा तो इसे कुछ देर के लिये बन्द करने को कहा इस पर धर्मेन्द्र पुत्र राम बहादुर आये और कहा कि साउण्ड बन्द नहीं होगा।इसके बाद वह अपने भाइयों के साथ आये और मेरे व मेरी पत्नी व मेरी पुत्रियों को मारने लगे।थानाध्यक्ष ने बताया कि दूसरे पक्ष की संगीता पत्नी शैलेन्द्र ने भी तहरीर देकर बताया कि राम भवन शराब के नशे में आये और भद्दी भद्दी गालियां देते हुए साउंड बन्द करा रहे थे।संगीता ने बताया कि राम भवन लाठी डंडों के साथ अपनी पत्नी व पुत्रियों को लेकर आये और मारपीट शुरू कर दी।थानाध्यक्ष आशा शुक्ला ने बताया कि एक पक्ष के राम भवन की तहरीर पर धर्मेन्द्र,शैलेन्द्र,राम केवल पुत्र गण राम बहादुर,सचिन पुत्र राजेन्द्र तथा दूसरे पक्ष की संगीता की तहरीर पर राम भवन,शिवदेवी पत्नी राम भवन,निशा,ममता पुत्री राम भवन के विरुद्ध धारा 323,504,506 के तहत मुकदमा दर्ज कर इसकी विवेचना उप निरीक्षक शिव सिंह को सौंपी गयी है।