
कुशीनगर / सुकरौली सहित आसपास के क्षेत्रों में अंबेडकर जयंती धूमधाम से मनाई गई। जगह जगह लोग जुलूस निकाल कर संविधान निर्माता डा० भीम राव अम्बेडकर को उनकी जयंती पर याद कर रहे हैं। बताते चले कि शोषित वंचित निर्बल की मांग उठाकर उन्हे कानूनी अधिकार दिलाने वाले डॉ भीम राव अम्बेडकर बौद्ध समाज के प्रेरक माने जाते हैं। उन्ही के जयंती पर प्रत्येक वर्ष 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती पूरे देश में मनाया जाता हैं। इसी क्रम में आज पूरे क्षेत्र में कई जगह कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जुलूस मे सैकड़ो की संख्या में महिलाएं, पुरुष तथा बच्चे बच्चियो को जय भीम जय भारत का जयकारा लगाते हुए क्षेत्र भ्रमण भी किया। इस सभी कार्यक्रमो को सुरक्षा हेतु थाना हाटा तथा चौकी सुकरौली पुलिस हर जगह मुस्तैद रही