
खौड कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय टाइप 3 में सोमवार को किशोरी मेला एवं वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत एवं सरपंच दुर्गा दाधीच के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री कुमावत ने कहा कि आज के युग में बालिकाएं पढ़ लिखकर शिक्षित होकर कहीं उच्च पदों पर आसीन हैं। इसलिए बालिकाओं को शिक्षित होकर संस्कारवान बनने को कहा। सरपंच दुर्गा दाधीच ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ खेल-कूद एवं विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने की बात कही। सीबीईओ भवानीसिंह राणावत ने शिक्षा विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को विस्तार से बताया। सेवानिवृत शिक्षक जगदीशचंद्र जोशी ने बालिकाओं को शिक्षा के साथ संस्कारों का होना जरूरी बताया। प्रधानाचार्य हरीश व्यास ने बाल मेंले के आयोजन में बच्चों को बहुत कुछ सीखने को मिलता है। वार्डन सुमन चारण ने छात्रावास में संचालित गतिविधियों के बारे में बताया। बाल मेले में लगभग 20 स्टोले लगाई गई। जिसका अतिथियों द्वारा निरीक्षण किया गया।
यह भी रहे मौजूद
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत, सीबीईओ भवानीसिंह राणावत, सरपंच दुर्गा दाधीच, जिला परिषद सदस्य दुर्गा सीरवी, खौड मंडल अध्यक्ष हुकमसिंह राजपुरोहित खरोकड़ा, समाजसेवी वेनाराम परमार चांगवा, बालिका शिक्षा प्रभारी लक्ष्मणराम चौधरी, समग्र शिक्षा कार्यालय पाली से लीलाधर शर्मा, महेश कल्ला, रमेश मेहता, किरण परिहार,
सेवानिवृत्ति शिक्षक प्रेमसुख सुथार, जगदीशचंद्र जोशी, मिश्रीलाल सीरवी,
किरणसिंह चौहान, केलाश मेंवाडा, दिलीप आदरा, अपेकश पब्लिक स्कूल के संस्था प्रधान जसाराम मेघवाल, ओगडराम प्रजापत, दामोदर प्रसाद, ओगडराम मीणा, वार्डन सुमन चारण, मंजू चौधरी, सुंदरलता मेघवाल, जयलता माधव,
गुलाब कंवर, पूजा शर्मा, लीला माधव, अरविंद जीनगर समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।