A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरे

पड़ोसियों ने की युवक की पीट पीट कर हत्या

दर्ज हुआ मुकदमा

आज़मगढ़। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बाज बहादुर रसूलपुर गांव निवासी श्रवण कुमार 30 वर्ष पुत्र पूनवासी बीती रात पड़ोस के ही आकाश सोनकर के घर में घुस गया परिजनों ने आहट पाकर श्रवण सोनकर को पकड़ लिया और जमकर पिटाई की शनिवार की भोर में श्रवण के परिजन श्रवण को घायल अवस्था में अस्पताल ले गए जहां उसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। मृतक तीन भाई में दूसरे नंबर पर था और गोसाई की बाजार में आम का जूस बेचकर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता था। मृत्यु की सूचना मिलते ही पत्नी कविता व माता सुभवता देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक की 1 वर्ष पूर्व शादी हुई थी वही मृतक के पिता नें आरोप लगाया की मेरे बेटे को पड़ोसीयों द्वारा जानबूझकर बीती रात बंधक बनाकर बहुत बुरी तरीके से लाठी डंडे से मारा पीटा गया जिससे उसकी मौत हो गई है। परिजनों की तहरीर पर गंभीरपुर पुलिस ने आकाश सोनकर समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष गंभीरपुर बसंत लाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और जल्द से जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!