A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरे

बड़े हर्ष के साथ सूचित कर रहा हूँ कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष *16/6/2024* में भी हम लोग *अमालेस का स्थापना दिवस*

बड़े हर्ष के साथ सूचित कर रहा हूँ कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष *16/6/2024* में भी हम लोग *अमालेस का स्थापना दिवस*

श्री गणेशाय नम:

बड़े हर्ष के साथ सूचित कर रहा हूँ कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष *16/6/2024* में भी हम लोग *अमालेस का स्थापना दिवस* मनाने जा रहे हैं इस बार कुछ विशेष कारण वश‌ अॉन लाइन गूगल मीट पर काव्य पाठ होना तय हुआ है जिसमें आप सभी की उपस्थिति प्रार्थनीय है। इस काव्य मेले में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर एक दूसरे से परिचित हों तथा एक दूसरे को सुने तथा सुनाएं। कार्यक्रम की अध्यक्षता आ0 अशोक श्रीवास्तव दादा श्री करेंगे।
मुख्य अतिथि आदरणीय धर्म पाल गांधी जी रहेंगे और पटल की शोभा बढ़ाएंगे।विशिष्ट अतिथि आदरणीय टी सी विश्र्वकर्मा जी, आदरणीय वरिष्ठ पत्रकार समाजसेवी रोहित कुमार पाठक जी तथा जाने माने समाज सेवी वरिष्ठ कवि व पत्रकार एवं अंतर्राष्ट्रीय मंच संचालक आशीष तिवारी निर्मल जी होंगे।
कार्यक्रम शाम 4बजे से 6बजे तक रहेगा।
सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा में माल्यार्पण व पुष्प गुच्छ समर्पण-आ0कविता उपाध्याय जी, आ0किरण शुक्ल जी, आ0डॉ0शिवानी मिश्रा जी, आ0डॉ0गीता पांडेय अपराजिता जी तथा आ0शिवांशू श्रीवास्तव जी द्वारा किया जाएगा।
दीप प्रज्ज्वलन आ0प्रदीप पाठक सारथी जी, -आ0 अमालेस अध्यक्षा -पुष्पलता लक्ष्मी दीदी एवं अमालेस संस्थापक आ0प्रवीण तिवारी जी द्वारा किया जाएगा। एवं सभी अतिथियों का स्वागत आ0 संस्थापक महोदय करेंगे।
अतिथि गणों के उद्बोधन के पश्चात् संचालन आदरणीया रेणू मिश्रा सरस्वती जी द्वारा एवं राजेश कुमार तिवारी रामू काका द्वारा करते हुए कार्यक्रम का श्री गणेश किया जाएगा।

सर्वप्रथम सरस्वती वंदना-आ0 कविता उपाध्याय जी द्वारा प्रस्तुत की जाएगी

प्रतिभागियों के नाम इस प्रकार
हैं। :-

*नोट*
आप सभी को सुबह 16/6/24 को गूगल मीट का लिंक भेज दिया जाएगा जिसे स्पर्श करके ज्वाइन हो सकेंगे।
सभी रचनाकार किसी शिकायत व सुझाव के लिए रेणू जी या मुझे नंबर-9797447369 पर काल या मैसेज कर सकते हैं।

1) अशोक कुमार मिश्र, देहरादून
2) अशोक श्रीवास्तव, रायबरेली
3) डॉ गीता पांडे अपराजिता रायबरेली
4) राजेश कुमार तिवारी “रामू काका” सतना मध्यप्रदेश
5)प्रदीप पाठक “सारथी” जी सतना मध्यप्रदेश
6) पुष्प लता पाण्डेय लक्ष्मी रायबरेली
7) रेनू मिश्रा ‘सरस्वती’ प्रयागराज उत्तर प्रदेश
8 ) महेश उनियाल .”साहित्याचार्य’ उत्तरकाशी ,उ.ख
9) आदेश सिंह राणा ‘उत्तरकाशी, उत्तराखंड’
10) कविता उपाध्याय (क्षिप्र
11)डॉ शिवानी मिश्रा, प्रयागराज
12)शिवांशू श्रीवास्तव रायबरेली
13) डॉ किरण शुक्ला रायबरेली
14) श्रीमती ऊषा जैन कलकत्ता
जिला रिपोर्टर रोहित पाठक की खबर 8821934125

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!