78 वाहनों की चेकिंग में 43 वाहनों से 24700 रूपये की शमन शुल्क की राशि वसूल।
शाजापुर, 22 मई 2024/ कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना एवं पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत द्वारा दिये गये निर्देश के पालन में परिवहन विभाग एवं यातायात थाना प्रभारी द्वारा संयुक्त रूप से गत दिवस ओवरलोंडिंग एवं प्रेशर हॉर्न की चैकिंग की कार्यवाही की गई। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि चैकिंग के दौरान 78 वाहन चैक किये गये एवं 43 वाहनों से शमन शुल्क की 24700 रूपये की राशि वसूल की गई। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि चैकिंग कार्यवाही आगामी दिनों में निरंतर जारी रहेगी।