A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशप्रताप गढ़

जल ही जीवन है”को धता बताता नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह, प्यासे भटकते राहगीर , शासनादेश की हो रही अनदेखी

“जल ही जीवन है”को धता बताता नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह, प्यासे भटकते राहगीर , शासनादेश की हो रही अनदेखी

नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह का महत्वपूर्ण तिराहा बस स्टॉप, जहां लगा है मात्र एक इण्डिया मार्का टू हैण्ड पम्प,और वह भी बिगड़ा हुआ, जबकि उक्त तिराहे पर प्रतापगढ़ के लिए, तथा वाया कल्यानपुर प्रयागराज के लिए हर दिन कई बसें, पचासों आटो,ई रिक्शा सवारियां बैठाती और उतारती हैं, और उस पर 45 डिग्री पार करती चिलचिलाती भीषण गर्मी में प्यासे भटकते राहगीर जब नल पर पहुंचते हैं तो स्थानीय नगर पंचायत प्रशासन ही नहीं सरकार को भी कोसते हैं, जबकि माननीय मुख्यमंत्री योगी जी ने बाकायदा स्पष्ट फरमान जारी कर रखा है कि सार्वजनिक स्थानों पर बिगड़े नलों को रिबोर या तनीकी खराबी दूर कर पेयजल की समस्या तत्काल दूर की जाय,
मगर शायद उनका आदेश नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह में लागू नहीं होता,तभी तो अड़ोस-पड़ोस के दूकानदारों तथा समाजसेवियों ने चेयरमैंन के साथ ही उनके टीम में काम करने वालों से कई बार कहा, मगर कोई फर्क नहीं पड़ा,
अड़ोस-पड़ोस के राजेश यादव, राधेश्याम पटेल, राजेन्द्र कुमार, संजय सिंह तथा फल का ठेला लगाने वाले दूकानदारों की सूचना पर स्थानीय संवाददाता उक्त स्थान पर पहुंच कर ई ओ को अवगत कराते हुए नल ठीक करवाने की बात की,उस पर उन्होंने कहा कि आज की तारीख में उस नल को दुरुस्त करवा दिया जायेगा, मगर फिर भी कुछ नहीं हुआ,
आखिर हजारों मुसाफिरों, रहागीरों की प्यास बुझाने के लिए बिगड़े नल पर नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह प्रशासन क्यों लापरवाह बना हुहै,समझ से परे है, जबकि इस मद में भी अच्छा खासा बजट सरकार नगर पंचायत को उपलब्ध कराती है,
अगर यही रवैया नगर पंचायत का बना रहा तो आम जन के निगाह में सरकार की छवि धूमिल तो होगी ही, जबकि अड़ोस-पड़ोस के बाशिंदे नग

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!