
आगरा के जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) दिनेश कुमार के खिलाफ थाना नाई की मंडी में एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। विमला देवी इंटर कॉलेज के सहायक अध्यापक मनोज कुमार की तरफ से मुकदमा लिखवाया गया है।
शिक्षक ने दुव्यवहार, गाली-गलौज और नौकरी से निकलवाने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है। डीआईओएस पर थाना नाई की मंडी में पहले से एक मुकदमा दर्ज चल रहा है।
नियुक्ति प्रकरण के बाद डीआईओएस के लिए एक और नई परेशानी खड़ी हो गई है। विमला देवी इंटर कॉलेज गढ़ी रामी के सहायक अध्यापक मनोज कुमार ने अपर सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (एससी/ एसटी) की अदालत में याचिका दी थी। न्यायालय के निर्देश पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
शिक्षक मनोज कुमार का कहना है कि 10 जनवरी 24 को शाम करीब 7.15 बजे जिला विद्यालय निरीक्षक से मोबाइल पर दो माह का वेतन जारी करने के लिए बात की थी। डीआईओएस दिनेश कुमार ने गलियां देने के साथ नौकरी खा जाने की धमकी भी दी। थाना नाई की मंडी में डीआईओएस के खिलाफ पहले भी एक मुकदमा दर्ज है, जिसकी विवेचना चल रही है।
डीआईओएस दिनेश कुमार का कहना है कि उनके खिलाफ साजिश की जा रही है। शिक्षक दबाव बनाकर गलत तरीके से वेतन जारी करवाना चाहता है। डीसीपी सिटी सूरज राय का कहना है कि साक्ष्य संकलित करके कार्रवाई की जाएगी।