सम्भल,, जनपद संभल के गांव फैजपुर ब्लॉक रजपुरा तहसील गुन्नौर का प्रकरण है जहां पर फैजपुर निवासी मल्लू उर्फ ओमप्रकाश फर्जी दस्तावेज बनवाकर चाचा महावीर की जगह 8 वर्ष से पीडब्ल्यूडी विभाग में नौकरी कर रहा है जबकि मल्लू के पिताजी का नाम सभी दस्तावेजों में रामेश्वर है महावीर के ना तो कोई पुत्र था ना ही मालू उर्फ ओमप्रकाश को गोद लिया था जिसकी शिकायत गांव की ही निवासी चंद्र किशोर ने जिलाधिकारी महोदय से की जिलाधिकारी महोदय की आदेश अनुसार तहसीलदार व लेखपाल द्वारा जांच कराई गई जांच में पाया गया की महावीर की कोई संतान नहीं थी और नहीं बल्लू को गोद लिया गया है शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया रूपों के दम पर आज भी वह नौकरी कर रहा है सभी अधिकारी उक्त प्रकरण पर मौन बने हुए हैं