
ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन के संस्थापक की मनाई गई पुण्यतिथि
________
टहरौली ( झांसी ) ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल की पुण्यतिथि पर तहसील टहरौली कार्यकारिणी द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। यहां के एक निजी विवाह घर में आयोजित श्रद्धाजंलि सभा में वरिष्ठ पत्रकारों ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ग्रामीण पत्रकारों के हित मे उनके द्वारा किये गए प्रयाशों को हमेशा याद किया जाएगा। वरिष्ठ पत्रकार जगतपाल मिश्रा ने कहा कि पत्रकार जनता की आवाज बनते हैं इसलिये उन्हें पारदर्शी तरीके से जमीनी समस्याओं को उठाना चाहिये। तहसील अध्यक्ष रिंकू दीक्षित ने कहा कि पत्रकार जोख़िम उठा कर कार्य करता है, वे पत्रकारों के हित मे हमेशा कार्य करते रहेंगे। सुखलाल कुशवाहा ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार अवैतनिक जनहित में कार्य करता है प्रशाशन को ग्रामीण पत्रकारों की बात को गम्भीरता से लेना चाहिये। बैठक में वरिष्ठ पत्रकार जगतपाल मिश्रा, तहसील अध्यक्ष रिंकू दीक्षित, सुखलाल कुशवाहा, आशीष उपाध्याय, बबलू राघवेन्द्र पटेल, भारत तिवारी, अमित शर्मा, मोनू सोनी, रिंकू परिहार, पट्टू साहू, बृजकिशोर बिलगैया आदि उपस्थित रहे।