
सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ संवाददाता सुशील द्विवेदी। कोतवाली थाना पुलिस ने तत्कालीन कलेक्टर प्रीति मैथिल के फर्जी हस्ताक्षर कर धोखाधड़ी करने वाले तीन लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है तीनों आरोपियों ने कलेक्टर कार्यालय में किराए पर वाहन लगाने के नाम पर 2 चार पहिया वहां लिए और 2 साल तक उनका उपयोग किया और वाहन मालिक को किराया भी नहीं दिया शिकायत करता ने पूर्व कलेक्टर के हस्ताक्षर बाली फर्जी पर्चियां भी दी।
पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है पुलिस के अनुसार गोपाल प्रसाद पुत्र गणेश प्रसाद रोहित उम्र 58 साल निवासी सूबेदार वार्ड ने पुलिस अधीक्षक शिकायत पत्र दिया। जिसमें सुभाष नगर निवासी वरुण सेन, सुनील पुत्र गुलाब पटेल और अभिषेक पुत्र सुनील पटेल के खिलाफ कलेक्टर के नाम से धोखाधड़ी करने की शिकायत की थी। शिकायत में गोपाल प्रसाद रोहित ने बताया कि अनावेदकों के द्वारा
कलेक्टर के फर्जी हस्ताक्षर के दस्तावेज दिखाकर दो गाड़ियां शासकीय कार्य में लगाने का बोलकर अन्य राज्यों में ले गए जिसका कोई कार्य किराया नहीं दिया गया उन्होंने बताया कि जून 2022 से अप्रैल 2023 तक की राशि 208138 रुपए और may2023 6 जुलाई तक की राशि 15354 रुपए कुल राशि 223493 रुपए हुई इसके अलावा वरुण सेन द्वारा कुछ नगद राशि भी ली गई जब उन लोगों से पैसे
मांगे तो उन्होंने कहा कि कलेक्टर के यहां से पैसे प्राप्त नहीं हुए हैं प्राप्त होने पर भुगतान कर देंगे मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है