
केबिनेट मंत्री आवास योजना की समीक्षा हेतु पहुँचे हितग्राही के घर
गाडरवारा(यश भारत) केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा के लिए मध्यप्रदेश सरकार में कैबिनेट व स्कूल शिक्षा व परिवहन मंत्री उदयप्रताप सिंह गाडरवारा नगरपालिका क्षेत्र के शिवाजी वार्ड के हितग्राही प्रदीप राजपूत के नवनिर्मित आवास पर पहुँचे जहां उन्होंने हितग्राही के परिवार से भेंट की व हितग्राही से पूछा आवास मिलने के उपरांत क्या कहना चाहेंगे हितग्राही प्रदीप राजपूत ने कहा कि केंद्र व मध्यप्रदेश सरकार ने हमे आवास योजना की राशि से महत्वपूर्ण सम्बल प्रदान किया हम प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री नपा अध्यक्ष व वार्ड पार्षद के आभारी है कैबिनेट मंत्री ने कहा प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में अनेक कल्याणकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन किया जा रहा है एवं जब हम स्वंय हितग्राहियों के बीच फीडबैक जानने पहुँचते है और योजनाओं से लाभान्वित होकर वह भाजपा की सरकार देश के प्रधानमंत्री का ह्रदय से आभार प्रकट करते है वह दर्शाता है कि किस प्रकार सरकार अपने कार्य से आमजनमानस का जीवन उज्जवल करने वाली योजना लगातार चला रही है उक्त अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री डॉ हरगोविंद पटैल जिला उपाध्यक्ष राहुल ममार नगरपालिका अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा नपा उपाध्यक्ष प्र.रीतेश राय पिछड़ा वर्ग मौर्चा जिलाध्यक्ष राव संदीप सिंह राजकुमार पालीवाल सहित शिवाजी वार्ड के भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही