
रिपोर्टर मननमोहन गुप्ता कामां
डीग जिले के कामां में स्थित पातालेश्वर महादेव पर भागवत कथा का शुभारंभ विधि विधान बैंड बाजो के साथ कलश यात्रा निकाल हुई ! कलश यात्रा कामां के मुख्य बाजार से निकल पातालेश्वर महादेव पहुंची जिसमे काफी संख्या में महिलाएं पुरूष शामिल हुए ! जिसमे अरुण पराशर ,सोनू चौबिया,टीटू यादव ,शेलु अग्रवाल, राजू शर्मा अन्य भक्त भी शामिल हुए !