
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां
थाईलैंड की धरती पर गूंजा भारत का नाम!
मेवाती अज़रुद्दीन ( Azzu Pahat )ने 12वीं वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग & इनक्लाइन बेंच प्रेस चैंपियनशिप 2025 में गोल्ड मेडल जीतकर न सिर्फ़ तिरंगे को ऊँचा किया, बल्कि पूरे भारत और अपने इलाके का सिर फख्र से ऊँचा कर दिया ! मेवात के छोटे से गॉंव से निकला अजरूद्दीन ने अपने मेवात का नाम रोशन कर दिया ! एक ओर जहां मेवाती लड़के अनावश्यक कार्यों से गलत संदेश पहुंचा रहे हैं वहीं अजरूद्दीन ने एक मिशाल पेश की है ! सारा मेवात आज अपने इस लड़के के लिए फक्र महसूस कर रहा है ! अजरूद्दीन के गॉंव व शहर में जश्न का माहौल बना हुआ है !