A2Z सभी खबर सभी जिले की

ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी ने जिला अस्पताल में मरीजों और वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को किए फल वितरण

अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष सहित कांग्रेसी रहे मौजूद

रिपोर्ट – आरिफ खान आगर मालवा

आगर मालवा – ईद मिलादुन्नबी के पावन अवसर पर शुक्रवार को अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष साहिद मुल्तानी के नेतृत्व में सामाजिक सरोकारों को ध्यान में रखते हुए सेवा कार्य आयोजित किए गए। इस अवसर पर जिला अस्पताल और वृद्धाश्रम में मरीजों एवं बुजुर्गों को फल वितरण किए गए। कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बताया कि ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के रूप में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाता है। उनके बताएं मार्ग पर चलकर ही मानवता भाईचारा और इंसानियत को आगे बढ़ाया जा सकता है। फल वितरण कार्यक्रम के दौरान मरीज और बुजुर्गों को स्वास्थ्य लाभ की शुभकामनाएं दी गई और उन्हें त्योहार की बधाई भी प्रदान की गई। इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रतिनिधि रऊफ मुल्तानी ,अंजुमन कमेटी सदर समीउल्लाह कुरैशी, काजी वसिउद्दीन त्योहार कमेटी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जियाउल हक कुरैशी ,नितिन गर्ग, पवन कारपेंटर ,सरपंच बहादुर दायमा ,अंकुश भटनागर, मीडिया प्रभारी सचिन खरे, हाजी अब्दुल वहाब कुरैशी , विधानसभा प्रत्याशी सुरेश मालवीय , इरफान मुल्तानी, परवेज पटेल, अमन खान ,नौशाद कुरेशी, इरफान लाला ,रईस मुल्तानी ,अलादीन सुभान नियाज ,फरमान मुल्तानी, सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!