
रिपोर्ट – आरिफ खान आगर मालवा

आगर मालवा – ईद मिलादुन्नबी के पावन अवसर पर शुक्रवार को अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष साहिद मुल्तानी के नेतृत्व में सामाजिक सरोकारों को ध्यान में रखते हुए सेवा कार्य आयोजित किए गए। इस अवसर पर जिला अस्पताल और वृद्धाश्रम में मरीजों एवं बुजुर्गों को फल वितरण किए गए। कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बताया कि ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के रूप में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाता है। उनके बताएं मार्ग पर चलकर ही मानवता भाईचारा और इंसानियत को आगे बढ़ाया जा सकता है।