A2Z सभी खबर सभी जिले कीमंडलामध्यप्रदेश
बिछिया विकास खण्ड कांपलेक्स हनुमान मंदिर में हुई चोरी
मंडला चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए कैमरे में हुआ कैद

बीती रात मंडला जिले के जनपद पंचायत बिछिया नगर के धार्मिक स्थल श्री हनुमान मंदिर वेयर हाउस जनपद शापिंग कैंपलेक्स स्थित मंदिर के दोनो चैलन गेट के ताले को आरी ब्लेड से काट कर मंदिर में रखी दोनो दान पेटी नगदी चोरी हो गई चोरी की वारदात कांपलेक्स की एक दुकान के कैमरे में क़ैद हो गई अज्ञात चोर लगभग दो से ढाई घंटे तक मंदिर में चोरी को अंजाम देने का अनुमान है कैमरे से पता चलता है की चोर कितने आराम से चोरी करके भाग गया इस वारदात का पता समिति और पुजारी को सुबह पूजा करने मंदिर पर गया तो पता चला और पुजारी हनुमान मंदिर समिति के द्वारा बिछिया पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस ने बताया विवेचना की जा रही है