A2Z सभी खबर सभी जिले कीमध्यप्रदेश
मंदसौर जिले के भानपुरा में कुत्ते के काटने से एक बच्ची की मौत
कुत्तों ने ली एक बालिका की जान...*

*कुत्तों ने ली एक बालिका की जान…*
मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के भानपुरा में कुत्ते के काटने से एक बच्ची की मौत की जानकारी सामने आई है। दीपिका पिता लोकेश नाथ निवासी लोटखेडी उम्र 11 वर्ष को चार-पांच कुत्तों ने हमले में घायल कर दिया था जिससे बालिका की मौत हो गई।
भानपुरा मे गरोठ रोड पर श्री राम तोल कांटे के पास लोकेश नाथ का खेत है जहां यह बच्ची अकेली थी। करीब सात कुत्तों के झुंड ने मिलकर इस पर हमला कर दिया। पास ही खेतों पर काम कर रहे परिजनों को जब अपने घर के पीछे कुत्तों का झुंड होने की जानकारी मिली तो वह मौके पर पहुंचे वहां पर यह बच्ची गंभीर रूप से अचेत अवस्था में घायल पड़ी हुई थी, इसे तत्काल शासकीय चिकित्सालय भानपुरा लाया गया जहां चिकित्सकों ने इसे मृत घोषित कर दिया। यह घटना दोपहर लगभग 1:00 की बताई गई है।