
—
शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री नगरीय भू-अधिकार धारणाधिकार योजना अंतर्गत अशोकनगर नगरीय क्षेत्र के 33 हितग्राहियों को आवास हेतु पट्टों का वितरण मंगलवार को एसडीएम कार्यालय अशोकनगर में किया। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष श्री नीरज मनोरिया एवं एसडीएम श्री अनिल बनवारिया द्वारा हितग्राहियों को आवास बनाने हेतु भूमि पट्टों के स्वीकृति पत्र वितरित किये गये।
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष श्री नीरज मनोरिया ने स्वीकृति पत्र मिलने वाले हितग्राहियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की धारणाधिकार योजना महत्वाकांक्षी योजना है।इस योजना से नगरीय क्षेत्र में आवासीय भूखण्ड से वंचित लोगों को भूखण्ड हेतु पट्टों का वितरण किया जा रहा है। आवासीय भूखण्ड पर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा अंतिम पक्ति में खड़े व्यक्ति को लाभ दिलाकर अग्रिम पक्ति में लाना ही उनका मुख्य उद्देश्य है।
नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री मनोज शर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा सर्वे कराकर हितग्राहियों को आज पट्टा दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने पट्टाधारियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
इन हितग्राहियों को मिला पट्टे हेतु स्वीकृति पत्र
इस अवसर पर नगरपालिका अशोकनगर के वार्ड क्रमांक 15 अशोकनगर निवासी कमला बाई,रघुवीर शर्मा,कल्याण प्रजापति,बृजेश शर्मा,कमलेश बाई कोरी,बालकरण पाल,माधव सिंह चंदेल,पर्वत सिंह कुशवाह,प्रेम नारायण प्रजापति,ज्योति कुशवाह,रामकिशन पाल,अर्जुन प्रजापति,लल्लू कुशवाह,तुलसीराम कुशवाह,नारायण सिंह अहिरवार,राम प्रसाद भार्गव,मोहरवाई सेन,हेमराज साहू,घनश्याम सेन,रूमाल सिंह चिडार,अमर सिंह भील,तोफान सिंह कुशवाह,रामबाबू कुशवाह,वीरालाल सेन,रामबाबू कुशवाह,रमेश ओझा,सुमन बाई शर्मा,सुरेश ओझा,महेश शर्मा,कश्तूरी बाई ओझा,माधव सिंह जाटव तथा निर्मल सिंह यादव को भूमि का पट्टे हेतु स्वीकृत पत्र प्रदान किये गए।
इस अवसर पर तहसीलदार श्रीमती शालनी भार्गव, नायब तहसीलदार श्री मयंक तिवारी, वार्ड 02 पार्षद श्री प्रवेंद्र तायडे,पटवारी श्री दीपक शर्मा एवं पट्टा लाभार्थी उपस्थित रहें।