A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे
Trending

लखनऊ से आया मायावती का सेफ हाउस , आगरा से जर्मन हैंगर टेंट 

जिला संवाददाता

लखनऊ से आया मायावती का सेफ हाउस , आगरा से जर्मन हैंगर टेंट

 

सासनी गेट चौराहा क्षेत्र स्थित महेश्वर इंटर में 23 अप्रैल को बसपा सुप्रीमो मायावती जनसभा को संबोधित करेंगी । इसके लिए तैयारी तेजी आ गई है । कालेज के मैदान में हेलीपैड बन रहा है । जनसभा के लिए तैयार होने वाले मंच के पास सेफ हाउस भी बनेगा जो लखनऊ से आ है । एसी व सुरक्षा से लैस सेफ हाउस में कोई व्यक्ति नहीं आ सकता है । इसके अलावा मंच के सामने लोगों के बैठने के लिए जर्मन हैंगर टेंट आगरा से आ चुका है । बसपा जिलाध्यक्ष मुकेश चंद्रा बताया कि जनसभा व हेलीपैड अनुमति मिल गई है । मंच , की हेलीपैड , पंडाल आदि बनाने की तैयारी चल रही है । मंच के सामने 300 गुणा 200 फीट का हालनुमा परिसर जर्मन हैंगर टेंट से तैयार होगा । इसमें कपड़ा या परदे नहीं लगते , फाइबर शीट की पट्टी खिंचती है । इस पर धूप , धूल पानी आदि का प्रभाव नहीं रहता है । इस सेटअप को तैयार करने में लगभग 15-16 लाख रुपये लगते हैं । सुरक्षा के दृष्टिगत तीन वाहनों में लखनऊ से टीम भी आ चुकी है । बताया कि मंच पर लगभग 15 प्रमुख लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी । हैलीपैड से लेकर जनसभा तक के आयोजन का लगभग काम पूरा होने की ओर है ।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!