
लोकसभा 2024 मतगणना अब सिर्फ एक दिन बाकी है। कल 4’जून को गीनती काम होगा। मतगणना की सारी तैयारी पूरी कर ली गई। राजनैतिक कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षण दिया गया। नागपुर व रामटेक मतगणना के लिए 3हजार से भी ज्यादा जवान तैनात रहेगे। नागपुर क्षेत्र की गणना 20 राउंड मे पूरी की जायेगी। रामटेक क्षेत्र की गणना 26 राउंड मे पूरी की जायेगी। सबसै पहले पोस्टल वोटो की गीनती होगी। दोपहर बाद तक परिणाम आने लगेगे। मतगणना कार्य के चलते कलमना मार्केट 3,4,5,जून बंद रहेगा। प्रत्येक टेबल पर एक काउटिंग सुपरवाइज़र एक सहायक व उम्मीदवार का एक प्रतिनिधिम उपस्थित रहेगा।