A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024अन्य खबरेछत्तीसगढ़बलरामपुर

CG Balrampur:पिता ने अपनी चार वर्षीय पुत्र का उतारा मौत की घात…

पिता ही बना पुत्र का कातिल।

बलरामपुर अनिल यादव:-  बलरामपुर जिले का शंकरगढ़ थाने महुवाडीह में एक दर्दनाक घटना सामने आई है पिता ही पुत्र को चाकू से किया वार मौके पर हुई मौत,

मिली जानकारी के अनुसार कमलेश नगेशिया निवासी महुवाडीह जिसका मानसिक सन्तुलन कुछ दिनों खराब थी उसकी पत्नी ने बताया कि मेरे कान में आवाज आ रही है किसी को पूजूंगा, घर में चाकू लेकर घूम रहा था दोपहर को उसकी पत्नी को आंख लग गई 4 बजे उसकी पत्नी का आंख खुली तो अपने बड़ा लड़का अविनाश नगेशिया 4 साल का था जिसको पिता कमलेश ने को उठा कर खेत में लेज कर सिर धड़ से अलग कर दिया पत्नी ने पूछा की बड़ा लड़का कहा है तोआरोपी कमलेश ने बताया कि उसको पूज कर खेत में रखा हूंग्रामीणों ने पुलिस सूचना दी मौके आई थाना शंकरगढ़ अप.क्रमांक 107/2024 धारा 302,201 दर्ज कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया फिलहाल शंकरगढ़ पुलिस मामले की जांच रही है

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!