
सतना /नागोद : श्रीमान आशुतोष गुप्ता पुलिस अधीक्षक महोदय सतना एवं श्री विदिता डागर SDOP नागौद के निर्देशन मे थाना सिंहपुर पुलिस की अवैध शराब बनाने वाले के विरुद्ध कार्यवाही
*विवरण*-आज दिनांक 10/03/24 को ग्राम देवरी थाना सिंहपुर अवैध रुप से कच्ची महुआ शराब बनाने की सूचना पर हमराह बल के मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचे तो पाया गया कि दो अलग अलग स्थान पर दो व्यक्ति अवैध रूप से भट्टी लगाकर कच्ची महुआ शराब का निर्माण कर रहे थे जो करीब 01 क्विंटल महुआ लाहन एवं दारू बनाने की सामाग्री आदि पाये जाने पर महुआ लाहन को नष्ट किया गया एवं अवैध कच्ची हाथ भट्टी दारू बनाने वाले 02 आरोपियो के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है ।