A2Z सभी खबर सभी जिले कीराजस्थान

पाली मारवाड़ जंक्शन 1 किलो अफीम दूध के साथ तस्कर गिरफ्तार

एक किलो अफीम दूध के साथ तस्कर गिरफ्तार

पाली मारवाड़ जंक्शन पुलिस ने अवैध अफीम का दूध के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है । जिला पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे वांछित अपराधियों की धरपकड़ व अवैध मादक पदार्थों एंव अन्य अवैध कारोबार की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत एंव आगामी लोकसभा चुनावों के मध्यनजर निर्देशानुसार बुधवार को अति. पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा, बुद्धाराम वृताधिकारी सोजत के सुपरविजन में सरोज बैरवा थानाधिकारी मारवाड़ जंक्शन मय जाप्ता द्वारा मुखबीर की सुचना पर गांव बाडसा में सिराज खान पुत्र नियाज मो. निवासी गोरख्या थाना करेड़ा जिला भीलवाड़ा की तलाशी के दौरान 01.100 कि.ग्रा. अवैध अफीम का दूध मिलने पर आरोपी को गिरफ्तार कर एन.डी.पी.एस. एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।इस मामले में पुखराज कानि. 1496 थाना मारवाड जक्शन,व राजकुमार कानि. चा. 1236 थाना मारवाड जक्शन की विशेष भूमिका रही ।

 

कार्यवाही टीमः-

Related Articles

 

सरोज बैरवा थानाधिकारी मारवाड जक्शन,पुखराज कानि. 1496 थाना मारवाड जक्शन (विशेष भूमिका),राजकुमार कानि. चा. 1236 थाना मारवाड जक्शन। (विशेष भूमिका),सुरेश कुमार कानि. 478 थाना मारवाड जंक्शन, मुकेश कुमार कानि. 1330 थाना मारवाड जक्शन का सहयोग रहा

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!