
NH-233 पर फुलवरिया में भीषण सड़क हादसा
अंबेडकरनगर । राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 233 पर टांडा कोतवाली क्षेत्र के हसनपुर सुंथर में ट्रैक्टर ट्राली व पिकअप में भीषण भिड़ंत हो गया। जिसमें ट्रैक्टर चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है। मिली जानकारी अनुसार बसखारी की तरफ पिकअप संख्या यूपी 44 एएच 0111 आ रही थी। जबकि ट्रैक्टर वाला उल्टे साइड से बड़ी रफ्तार में आ रहा था जिसके कारण दोनों में भिड़ंत हो गई और दोनों वाहन पलट गए। लगभग आधा दर्जन लोग घायल हैं जिसमें ट्रैक्टर चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है।