
*रिलायंस स्मार्ट शाप कर रहा धोका धडी*
5 किलो चावल खरीदने पर 10 किलो चावल का बिल वसूला
सतना पन्ना रोड पर विराट नगर स्थित रिलायंस स्मार्ट शाप ग्राहकों के साथ धोका धडी कर रहा है।एक ग्राहक ने 13 मई को रिलायंस शॉप से घरेलू किराना समान 4500 रुपए में खरीदा ।जिसमे खुला पैकट 5 किलो चावल दुबराज भी 55 रुपए प्रति किलो की दर से खरीदा ।स्टोर की बिलिंग में चावल के बार कोड में पैकट का वजन 5 किलो 228 ग्राम रीड किया।ग्राहक ने घर ले जाकर समान का रेट सूची से मिलान किया तो किराना समान के बिल में उसी चावल का 10 किलो426 ग्राम के हिसाब से 55 रुपए प्रति किलो की दर से 573 रुपए 44 पैसे वसूल किए गए थे।इस तरह से रिलायंस स्मार्ट शाप 5 किलो चावल विक्रय कर 10 किलो का पैसा बिल में जोड़ कर वसूल रहा है।
शॉप की मनमानी ग्राहकों के साथ ठगी की शिकायत जिला प्रशासन सहित सीएम हेल्प लाइन में भी की गई है।