
vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट
कैमुर भभुआ के भगवान पुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मरिच गांव में दो पक्षों के बिच चली गोली मौके पर पहुंची भगवान पुर पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया यह जानकारी देते हुए कैमूर डीएसपी शिव शंकर कुमार ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए कहा कि 18 जुन को भैंस चराने के मामले को लेकर दो पक्षों में लड़ाई हो रही है यह जानकारी भगवान पुर पुलिस को मिली जब मौके पर भगवान पुर पुलिस पहुंची तो लालु यादव नामक व्यक्ति को गिरफतार किया और उसके निशान देही पर श्याम सुंदर यादव के घर से 315 बोर का एक बंदुक जप्त किया जब की श्याम सुंदर यादव मौके से फरार हो गया वहीं गिरफ्तार व्यक्ति से पुछ ताछ के दौरान मालुम हुआ की लालु यादव पहाड़ी क्षेत्र से बंदुक की खरीदारी की थी इस पुरे मामले की भगवान पुर पुलिस द्वारा गम्भीरता से छानबीन की जारही है