Uncategorizedकांकेरछत्तीसगढ़

परलकोट कृषि आदान विक्रेता संघ अध्यक्ष द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर विरोध जताया

 

Warning
Warning
Warning
Warning

Warning.

 

हम, परलकोट कृषि आदान विक्रेता संघ, पखांजूर कांकेर, छत्तीसगढ़ यह प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से स्पष्ट करना चाहते हैं कि हाल ही में अखिल भारतीय हिंदू महासभा के कांकेर जिलाध्यक्ष के रूप में मिथुन मंडल (पत्रकार) तथा विश्व हिंदू महासंघ के कांकेर जिला संयोजक के रूप में बलाई बोस (पत्रकार)का किया गया मनोनयन अत्यंत आपत्तिजनक एवं निंदनीय है।

Related Articles

संघ के अध्यक्ष असीम पाल ने कहा कि मिथुन मंडल एवं बलाई बोस पर पूर्व से ही अवैध वसूली, धमकी, तथा पत्रकारिता की आड़ में आपराधिक गतिविधियों के गंभीर आरोप लगे हुए हैं। ऐसे व्यक्ति को हिंदू संगठनों द्वारा पदाधिकारी बनाना संगठन की मानसिकता और सोच पर गंभीर प्रश्न खड़े करता है।

हमारा संगठन मांग करता है कि ऐसे विवादित एवं आपराधिक छवि वाले व्यक्तियों के मनोनयन को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए और शीर्ष नेतृत्व इस विषय पर गंभीरता से पुनर्विचार करे। हम स्पष्ट करते हैं कि परलकोट कृषि आदान विक्रेता संघ किसी भी हालत में इस प्रकार की नियुक्तियों का समर्थन नहीं करेगा और यदि आवश्यकता पड़ी तो हम संगठनात्मक रूप से बड़े आंदोलन की राह पर भी जा सकते है।

Back to top button
error: Content is protected !!