
इगलास , गभाना में ईंट भट्टा के सत्यापन कार्य व कार्रवाई पूरी भीषण गर्मी का
सबसे बड़ा कारण असंतुलित पर्यावरण है । इसके कारण ही अत्यधिक ठंड , गर्मी या बरसात होती है । वायु प्रदूषण बढ़ाने में जिले के ईंट भट्ठों का भी अहम रोल है । प्रदूषण अधिक न हो इसके लिए शासन ने जिग – जैग पद्धति से ईंट भट्ठा चलाने का नियम बनाया है । मगर सभी ईंट भट्ठे नियम संचालित नहीं हो रहे । अब जिले के सभी ईंट भट्ठों का सत्यापन किया जा रहा है । इसमें जिले के 200 ईंट भट्ठों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है । डीएम विशाख जी द्वारा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को ईंट भट्ठों का सत्यापन करने के निर्देश दिए गए हैं । साथ ही हर तहसील पर एसडीएम स्तर से भट्ठों की जांच कराने को भी कहा गया है । इसमें प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड टीम उनके साथ रहेगी । प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी राधेश्याम ने बताया कि जिले लगभग 500 ईंट भट्ठे संचालित होते हैं । इनमें से करीब 300 ईंट भट्ठे जिग – जैग तकनीकी से संचालित हो रहे हैं । सभी का सत्यापन किया रहा है । इगलास , गभाना में सत्यापन कार्य व कार्रवाई पूरी भी हो चुकी है । कोल तहसील में सत्यापन का काम चल रहा है । जल्द ही कार्य पूर्ण कर रिपोर्ट प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी ।