
श्रवण साहू,धमतरी। संकुल केंद्र दर्रा में नवीन शैक्षणिक सत्र 2024-25 की तैयारी योजनाबद्ध तरीके से ज़ोर-शोर से की जा रही है। प्रदेश में भीषण गर्मी के कारण विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर संभावित रूप से पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव एवं स्वास्थ्यगत समस्याओं को ध्यान में रखते हुए ग्रीष्मकालीन अवकाश को छत्तीसगढ़ शासन शिक्षा विभाग ने आगामी 25 जून तक बढ़ा दिया गया है। जिसके चलते नवीन शैक्षणिक सत्र 26 जून 2024 से प्रारंभ होने जा रहा है। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सत्र प्रारंभ होने के पूर्व प्रत्येक शाला में शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत समस्त आवश्यक तैयारियां जारी है । इसी परिपेक्ष्य में संकुल केंद्र दर्रा के अंतर्गत संचालित समस्त प्राथमिक,माध्यमिक,हाईस्कूल एवम हायर सेकेंडरी विद्यालय में शाला प्रवेशोत्सव एवम अन्य महत्वपूर्ण कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता के क्रम में रखते हुए सभी आवश्यक तैयारी की जा रही है।
इसी कड़ी में संकुल समन्वयक मनोज कुमार साहू ने उल्लेख किया कि कलेक्टर नम्रता गांधी के आदेशानुसार एवम शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार सर्वोच्च प्राथमिकता को तय करते हुए योजनाबद्ध तरीके से संकुल के समस्त विद्यालय के संस्थाप्रमुख एवं शिक्षकों का नियमित रूप से विभिन्न चरणों में बैठक आयोजित करते हुए कार्यों की समीक्षा किया जा रहा है। तत्पश्चात जमीनी स्तर पर भी निर्धारित समय सीमा में कार्यों की पूर्णता सुनिश्चित करने हेतु प्रत्येक विद्यालय का दिनांक 16 जून एवं 18 जून को निरंतर सघन दौरा किया गया है। इसी परिपेक्ष्य में चंद्रकुमार साहू सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी कुरूद ने 18 जून 2024 को शासकीय प्राथमिक शाला फुसेरा, शासकीय माध्यमिक शाला फुसेरा, शासकीय प्राथमिक शाला खर्रा, शासकीय माध्यमिक शाला खर्रा, शासकीय नवीन प्राथमिक शाला दर्रा,शासकीय प्राथमिक शाला दर्रा एवं माध्यमिक शाला दर्रा का क्रमशःआकस्मिक निरीक्षण किया।
आवश्यक तैयारियों जैसे शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय में आवश्यक मरम्मत कार्य,विद्यालय, शौचालय की साफ सफाई, विद्यालय परिसर की विशेष स्वच्छता, रंग-रोगन, सुव्यवस्थित क्रियाशील पुस्तकालय, शुद्ध पेयजल की आपूर्ति, विद्युत व्यवस्था, विद्यार्थियों के बैठने हेतु फर्नीचर- टाटपट्टी की व्यवस्था,निशुल्क पाठ्यपुस्तक,गणवेश वितरण, मध्यान भोजन साथ ही रसोईघर में किए जाने वाले विशेष स्वच्छता,सावधानी, न्योता भोजन की तैयारी, मानसून आने के पूर्व वृक्षारोपण की तैयारी,शाला प्रबंधन समिति के गठन के पश्चात आयोजित किए जाने वाले बैठक, विद्यालय में संधारित किए जाने वाले समस्त आवश्यक पंजी के संधारण जैसे महत्वपूर्ण कार्यों का बिंदुवार समीक्षात्मक निरीक्षण किया।
अच्छे कार्य करने वाले संस्थाप्रमुखों का प्रशंसा स्वरूप उत्साहवर्धन किया गया और जहां पर आवश्यक सुधार एवं कार्य में अपेक्षानुरूप पूर्णता नहीं हो पाया है, उन संस्थाप्रमुख एवम शिक्षकों को सहज तरीके से आश्वस्त करते हुए प्रेरित किया गया। सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने योजनाबद्ध रूप से निरीक्षण में संकुल केंद्र दर्रा को प्राथमिकता के क्रम में रखते हुए 8 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक अपना महत्वपूर्ण समय प्रदान किया। मौके पर डॉ. लोकेश साहू जनपद सदस्य भी उपस्थित रहे। इसके लिए संकुल समन्वयक मनोज कुमार साहू एवम संकुल प्राचार्य नीलकमल साहू ने सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी का धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया।