
कुठला थाना के बिलहरी चौकी क्षेत्र के घोघरा शासकीय स्कूल में हुई चोरी का मामला दर्ज था। जिसकी तलाश के लिए पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन जी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज केडिया जी नगर पुलिस अधीक्षक श्री मती ख्याती मिश्रा जी के मार्गदर्शन में कुठला थाना प्रभारी श्री अभिषेक चौबे जी के नेतृत्व में बिलहरी चौकी में गठित टीम ने संदेहास्पद स्थिति में घूमते हुए सातिर चोरो को पकड़ा , जिसमें सोनू पिता कालू साहू उम्र 19 वर्ष निवासी बिलहरी, राम सिंह पिता उदयभान सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी छै घरा राज भूमिया, पिता लवकुश भुमिया उम्र 19 वर्ष निवासी कैलवारा फाटक को पकड़ा । पूंछ तांछ के दौरान पकड़े स्कूल गए आरोपीयों ने ग्राम घुघरा स्कूल की चोरी करने के साथ तिलगवा, सोसाइटी और ग्राम खिरवा स्कूल की चोरी करना स्वीकार कर ये हुए, चोरी किया हुआ सामान लगभग दस लाख रुपए का सामान जिमे कंपियूटर, प्रीनटर एवं
डी