A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेमध्यप्रदेशरीवा
रीवा में पार्किंग शुल्क का मामला : मनमर्जी होती हैं वसूली ?
ज्यादा से ज्यादा कमाई करने के लिए खुली लूट मचा रखी है।

मध्य प्रदेश के रीवा ज़िले में जहां रीवा नगर निगम में टैंपो टैक्सी के नाम पर हो रही अवैध वसूली नगर निगम प्रशासन कर रहा मामले में अनदेखी , जानकारी के मुताबिक बताते चले कि रतहरा नहर के समीप नगर निगम रीवा के नाम से फर्जी रसीद प्रिंट करा कर टैंपो टैक्सी के नाम पर हो रही 40 रूपये से लेकर 90 रूपये तक का कर रहें है अवैध वसूली और यदि टैंपो टैक्सी वाले पैसा देने से मना करते है तो वसूली ठेकेदार के गुर्गे टैंपो टैक्सी चालक से मारपीट करने लगते है । अब देखना ये है कि नगर निगम क्या कार्यवाही करता हैं |ऐसे में मनमर्जी की पार्किंग शुल्क के कारण सुबह से शाम तक रोजाना विवाद व नोंकझोक होती है।