
नरसिंहगढ़ l पुलिस अधीक्षक राजगढ़ अमित तोलानी (IPS) द्वारा धोखाधड़ी, जालसाजी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध कठौर वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश जारी किये हैं l मामले में पुलिस अधीक्षक द्वारा निरन्तर मानीटिंग कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के. एल. बंजारे एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नरसिंहगढ़ उपेंद्र सिंह भाटी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नरसिंहगढ़ निरीक्षक शिवराज सिंह चौहान की टीम द्वारा कार्यवाही की गई। जिसके अंतर्गत दिनांक 04/06/2025 को फरियादी कपिल पिता ओमप्रकाश जायसवाल निवासी सूरजपोल नरसिंहगढ़ ने अपने मित्र चेतन गुर्जर निवासी रामकुंड के साथ थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि शैलेन्द्र सिंह राजपूत निवासी ग्राम सिंदोड़ा थाना नजीराबाद जिला भोपाल द्वारा मेरी कार क्रमांक MP04CW3709 व मेरे दोस्त चेतन गुर्जर की बलेनो कार क्रमांक MP04EC5664 किसी कंपनी में किराए से लगाने के नाम पर ली थी न उसने पैसा दिया और न ही हमारी कार वापिस कर रहा है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना नरसिंहगढ़ में अपराध क्रमांक 282/2025 धारा 316 (2) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इसी प्रकार फरियादी विनोद कुशवाह की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 404/2025 धारा 316(2),318(4)BNS एवं फरियादी आशीष मेहरा की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 405/2025 धारा 316 (2), 318 (4) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान परत दर परत मामले का खुलासा हुआ कि शैलेन्द्र सिंह राजपूत अपने साथियों के साथ मिल कर सिंडिकेट चला रहा है इसके द्वारा प्रदेश के कई जिलों में इस प्रकार का जाल फैलाया है शैलेन्द्र सिंह द्वारा अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के प्रभाव में लेकर लोगों से वाहनों को किराए से किसी कंपनी में लगाकर प्रत्येक माह मोटी रकम किराया देने का वादा करके वाहन मालिकों से वाहन लेकर उन वाहनों को गिरवी रख आर्थिक लाभ कमाता था वाहन गिरवी रख लापता हो जाता था थाना नरसिंहगढ़ की पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयास कर आरोपी शैलेन्द्र सिंह राजपूत और उसके साथी आदिल ताई को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की l उक्त आरोपी संगठित होकर अपराध कर रहे थे उक्त अपराध में विधि अनुसार धारा इजाफा की जावेगी उक्त गिरोह के कब्जे से थाना नरसिंहगढ़ के मामले के वाहन सहित पूछताछ में विभिन्न जिलों के इसी प्रकार की धोखाधड़ी और जालसाजी से प्राप्त किए कुल 28 वाहन (19 कार, 09 ट्रेक्टर) जप्त किए है। आरोपियों का पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ जारी है और अन्य मामलों का खुलासा होने की सम्भावना है। अभी तक कुल 28 वाहन (19 कारें, 9 ट्रैक्टर) जप्त किए गए। जप्त मशरूका की अनुमानित कीमत लगभग ₹2.5 करोड़ ऑकी गई। आरोपी लोगों को अपनी विलासितापूर्ण जीवनशैली दिखाकर झांसे में लेते थे। कंपनी में वाहन लगाने व किराया मिलने का झूठा लालच देकर धोखाधड़ी करते थे। वाहनों को खुर्द-बुर्द कर आर्थिक लाभ प्राप्त करने की मंशा से अपराध करते थे l प्रकरण में पूछताछ जारी है एवं अन्य जिलों में भी नेटवर्क की जानकारी एकत्रित की जा रही है। अन्य संभावित आरोपियों की तलाश एवं संलिप्त वाहनों की पहचान हेतु विवेचना प्रगति पर हैl उक्त संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी नरसिंहगढ़ निरीक्षक शिवराज सिंह चौहान, उपनिरीक्षक अभय सिंह, सहायक उपनिरीक्षक अनिल सिसोदिया, प्रधान आरक्षक केशव सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक दीपक यादव, आरक्षक सुनील मीणा, आरक्षक धर्मेंद्र रघुवंशी, आरक्षक जगन यादव, आरक्षक पवन भदौरिया की महत्पूर्ण भूमिका रही l साथ ही थाना सुठालिया के थाना प्रभारी सुठालिया उपनिरीक्षक प्रवीण जाट, सहायक उपनिरीक्षक दुर्गा प्रसाद शर्मा, प्रधान आरक्षक सुरेंद्र सिंह, सैनिक सुमेर सिंह, सायबर सेल राजगढ़ उपनिरीक्षक विवेक शर्मा, आरक्षक पवन मीणा, आरक्षक शुभम मीणा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस कार्यवाही के लिये जमात मंदिर नरसिंहगढ़ के महंत दीपेन्द्रदास द्वारा फूल माला से पुलिस अधीक्षक और पुलिस कर्मियों का सम्मान किया गया l
इनका कहना है- पुलिस अधीक्षक राजगढ़ अमित तोलानी (IPS) द्वारा बताया कि इस कार्यवाही में नरसिंहगढ़ पुलिस टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा है जो सराहनीय है l मामले में पूछताछ जारी है जो भी नाम सामने आयेंगे उन पर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी l जिले वासियों से अपील है कि जिसने भी इस प्रकार के वाहन ले रखें हैं वे अपनी जानकारी सम्बंधित थाने को जरूर दें ताकि उनके विरुद्ध की जाने वाली कार्यवाही से बचा सके अन्यथा उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जावेगीl