
हरिद्वार। सावन के महीने में शिवभक्तों की भीड़ से गुलजार हर की पैड़ी क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कांवड़ यात्रा के भेष में आए दो युवकों द्वारा एक दुकान में जमकर तोड़फोड़ की गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पकड़े गए युवकों की पहचान हरियाणा के फतेहाबाद निवासी मुकेश उर्फ झंडू (34 वर्ष) और मुकेश उर्फ काणा (20 वर्ष) के रूप में हुई है।दोनों ही आरोपी सरकारी अस्पताल फतेहाबाद के पास के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार घटना शिव विश्राम गृह अपर रोड क्षेत्र की है, जहां चश्मा लेने के दौरान हुए मामूली विवाद में दोनों युवकों ने आपा खो दिया और दुकान में तोड़फोड़ कर डाली। हरिद्वार पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए दोनों आरोपियों पर भारत न्याय संहिता (BNSS) की धारा 126, 135 और 170 के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि कांवड़ यात्रा की पवित्रता को दूषित करने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है