
लालगंज रायबरेली -रायबरेली जिले के अंतर्गत लालगंज तहसील क्षेत्र को अत्यंत सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित किए जाने के बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर बिना किसी परमीशन व बिना किसी एन ओ सी के आरों प्लांट मशीनो द्वारा भूगर्भ जल का दोहन लगातार किया जा रहा है। शासन प्रशासन भी इस विषय पर मौन साधे हुए हैं। बताते चलें कि ग्रामीण क्षेत्रों के घनी आबादी में ऐसे कई आरों प्लांट मशीनो द्वारा लगातार भूगर्भ जल दोहन से जहां हैंडपंप व इण्डिया मार्का पंप आदि जल संवाहक यंत्र पीने योग्य पानी न देकर शोपीस बनकर खड़े हैं वहीं दूसरी ओर पीने योग्य पानी के अभाव में आम आदमी पैसे देकर अपनी प्यास बुझाने को मजबूर हैं । यदि समय रहते शासन प्रशासन इस दिशा की ओर अभिमुख नहीं होता तो वह दिन दूर नहीं जब पानी की एक एक बूंद के लिए लोग तरसने लगेंगे। रायबरेली से संवाददाता पंकज कुमार