
सीतामढ़ी जिला बोखरा प्रखंड सिंघाचौरी पंचायत अंर्तगत पतनुका ग्राम में माननीय पूर्व सरपंच सह प्रखंड अध्यक्ष सरपंच संघ बोखरा के आवासीय परिसर में सिंघाचौरी ग्राम कचहरी में दर्ज वादों की सुनवाई हेतु माननीय सरपंच कुलदीप प्रसाद यादव के अध्यक्षता में ग्राम कचहरी का आयोजन किया गया।जिसमे राजस्व ग्राम क्रमशः उखड़ा, सिंघाचौरी एवं पतनुका गाँव के गाली गलौज,मारपीट, लेन देन,पारिवारिक एवं भूमि बिबाद से संबंधित कुल 07 मामलों को पंच किशोरी राम,नगीना देवी, चाँदनी देवी,अस्मा खातून,उमेश ठाकुर के सहयोग से आपसी समझौता के तहत निष्पादित किया गया।मौके पर उप सरपंच रामरतन तिवारी,उप मुखिया बिनोद राय,सचिव राजाराम पंडित,वार्ड सदस्य मो0 बेलाल,योगेंद्र राम,बिमलेश ठाकुर,फेकन शाह हुलास राम,फकीरा साह सहित दर्जनों वादी प्रतिवादी गण एवं ग्रामीणों मौजूद थे