
खगड़िया जिला के एम .एस.आर सैनिक विद्यालय मदारपुर महेशखूंट में शिक्षक देव कुमार मुंनि ने छात्रों को योग करवाया और योग करने का महत्व भी बतलाया. इस कार्यक्रम में विद्यालय के सचिव सुबोध कुमार ने छात्रों को सम्बोद्यित करते हुए कहा की योग न केवल सवस्थ शरीर पाने का सबसे सरल तरीका है, बल्कि इसका नियमित अभ्यास मन और दिमाग को शांत कर वास्तविक सुख प्रदान करता है | ऐसे में योग दिवस के इस खास मौके पर आप अपने अपनों को नियमित योग कर निरोग काया और मन की शांति पाने के लिए जागरूक कर सकतें हैं | विद्यालय के प्रिंसिपल रुभा कुमारी ने कहा हर रोज सुबह योग करने से मन को शांति मिलती है और शरीर सवस्थ रहता है | इस कार्यक्रम में शिक्षक , शशि कुमार , अनिल कुमार, विकेश कुमार , विकास कुमार , जीतेन्द्र कुमार , मोहन कुमार शिक्षिका अनीता कुमारी , रिचा कुमारी, मनीषा कुमारी , माया कुमारी सहित सैकड़ो बच्चों ने भाग लिया.