A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशमीरजापुर

मिर्जापुर। अदलहाट थाना क्षेत्र के नरायनपुर चौकीबिजली के सार्ट सर्किट से आग लगने

शॉर्ट सर्किट से आग लगने से कच्चे मकान जलकर राख

मिर्जापुर। अदलहाट थाना क्षेत्र के ■ नरायनपुर चौकी अंतर्गत ग्राम सभा ■ रैपुरीया के हाजी पट्टी गांव में ■ बिजली के सार्ट सर्किट से आग लगने के कारण लाखों रुपए की छती हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्याम सुंदर पुत्र रामकिसून के घर में बिजली के शार्ट सर्किट • से आग लगने से घर में रखा – गृहस्ती का सामान, अनाज, पंखा कुर्सी, टेबल, कपड़े, चारपाई

 

तोसक, रजाई जलकर राख हो गया। रैपुरिया के ग्राम प्रधान पति कमलेश सिंह को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से किसी भी तरह आग पर काबू पाया। उनके द्वारा स्थानीय लेखपाल को सूचना दिया गया साथ में नरायनपुर चौकी को सूचना दिया मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी जयदीप सिंह, राजस्व विभाग के लेखपाल जैनुल खां दूरभाष द्वारा बिजली विभाग के जेई को सूचना दी गई।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!