A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

श्रीराम नवमी के पहले टीआई अरविन्द्र कुजूर की एक और बड़ी कार्रवाई,बस स्टेण्ड पर गोलीबारी करने बाले 2 गुंडो को पकड़कर फिर भेजा जेल

*श्रीराम नवमी के अवसर पर की गई कार्रवाई।

श्रीराम नवमी के पहले टीआई अरविन्द्र कुजूर की एक और बड़ी कार्रवाई,बस स्टेण्ड पर गोलीबारी करने बाले 2 गुंडो को पकड़कर फिर भेजा जेल,एक नाबालिक को भेजा बाल सुधार गृह,दिनाँक 08.04.2024 को ट्रेवल्स में काम कर रहे मोहम्मद रियाज मंसूरी पिता मोहम्मद रियाज मंसूरी पिता मोहम्मद नजीर मंसूरी, उम्र 34 वर्ष, निवासी मनिहारी मोहल्ला छतरपुर की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली छतरपुर में अप.क्र.181/24, धारा-307,294,34 भा.द.वि. पंजीबद्ध अपराध के विवेचना के दौरान तीन आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
*पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन द्वारा बस स्टैंड में हुडदंग मचाते हुए गोली चलाने वाले गैंग को सरगना सहित शीघ्र ही गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। एवं पुलिस टीम गठित कर हत्या के प्रयास प्रकरण की घटना समय से ही निरंतर समीक्षा की जा रही थी।*
श्री विक्रम सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक छतरपुर एवं श्री अमन मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक छतरपुर के मार्गदर्शन में निरी. अरविंद कुमार कुजूर टी.आई. कोतवाली व कोतवाली पुलिस टींम के द्वारा तत्परता से कार्य करते हुये घटनास्थल का भौतिक निरीक्षण कर एवं नगर के विभिन्न मार्गों एवं अन्य स्थानों से सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर साक्ष्य एकत्रित कर मामलें में पूर्व में आरोपी
1. पीयूष वर्मा पिता महेश वर्मा, उम्र 18 वर्ष, निवासी टौरिया मोहल्ला छतरपुर एवं
2. गौतम पटेल पिता रामभोले उर्फ नरेन्द्र पटेल, उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम पिड़पा, थाना गढ़ीमलहरा, जिला छतरपुर हाल विश्वनाथ कालोनी छतरपुर को गिरफ्तार किया गया
3. एवं घटना में शामिल 17 वर्षीय विधि विरूद्ध बालक को अभिरक्षा मे लिया गया।
मामलें में आरोपी पीयूष वर्मा से घटना में प्रयुक्त एक 315 बोर का देशी कट्टा एवं एक खाली कारतूस व विधि विवादित बालक उम्र 17 वर्ष से घटना में प्रयुक्त हीरो सी.डी. डीलक्स मोटर साइकिल नंबर-एम.पी.-16/एम.जी.-9662 जप्त की गई। आरोपीगण व विधि विवादित किशोर को न्यायालय पेश किया गया था।
मामले के अन्य आरोपीगण की तलाश निरंतर की जा रही थी।
*फरार आरोपियों कि शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन द्वारा 8000 ₹ इनाम उद्घोषित किया गया है।*
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में उक्त फरार आरोपियों
1. तौसीफ उर्फ जुल्फी पिता निसार खान, निवासी टौरिया मोहल्ला छतरपुर,
2. मास्टर उर्फ संदीप मलिक पिता सुम्मेरा मलिक, निवासी नई बस्ती टौरिया मोहल्ला छतरपुर
3. विधि विरुद्ध किशोर उम्र 17 वर्ष
को मुखबिर की सूचना से प्राप्त जानकारी के अनुसार संभावित स्थान में दबिश देकर अभिरक्षा में लिया गया।
उक्त दो अभियुक्तों को न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया एवं अभियुक्त विधि विरुद्ध किशोर को बाल सुधार गृह भेजा गया।

उल्लेखनीय कार्यः- निरी. अरविंद कुमार कुजूर थाना प्रभारी कोतवाली छतरपुर, उनि. रामसिया चौधरी, उनि. एन.के. सोलंकी, उनि. राहुल शुक्ला, उनि. ख्रिस्टोफर टोप्पो, प्रधान आरक्षक-राजेश पाठक, राजेश अहिरवार, अवधेश चतुर्वेदी, राजनारायण भट्ट, जुगल किशोर, आरक्षक-सतेन्द्र तोमर, उमेश अग्निहोत्री, कपिन्द्र सिंह एवं प्रधान आरक्षक चालक-अशोक तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!