Uncategorized

बहुचर्चित सेक्स रैकेट और हनी ट्रैप मामले में तीन मुख्य आरोपी गिरफ्तार

बलौदा बाजार । जिले के बहुचर्चित सेक्स रैकेट और हनी ट्रैप मामले में कोतवाली पुलिस को आज गिरोह के 3 प्रमुख आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। पुलिस ने मुख्य आरोपी दुर्गा टंडन और प्रत्युष उर्फ मोंटी मरैया को बनारस से गिरफ्तार किया वहीं, आरोपी रवीना टंडन को बिलासपुर से गिरफ्तार किया है।
बता दें कि यह गिरोह बीते एक साल से बलौदा बाजार शहर के रहीस और बड़े व्यापारी को अपने जाल में कालगर्ल को उनके पास भेजकर उनकी फोटों और वीडियो बना लेते थे, जिसके एवज में ब्लैकमेलिंग कर मोटी रकम वसूल कर लेते थे। आरोपियों के लगातार ब्लैक मेलिंग से परेशान करीब 4 लोगों ने पुलिस में जाकर शिकायत की तब जाकर इस पूरे मामले का खुलासा हुआ। 2 दिन पहले इस मामले में बलौदा बाजार के वकील महान मिश्रा की गिरफ्तारी की जा चुकी है। इस तरह इस पूरे मामले में गिरोह के 4 लोगो की गिरफ्तारी की गई है। मामले का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी ने बताया कि अब तक 4 पीडि़तों से गिरोह ने ब्लैकमेलिंग कर करीब 41लाख रुपए वसूले हैं। वही, इस गिरोह में मास्टर माइंड शिरीष पांडे, पुष्पा फेकर और फर्जी पत्रकार आशीष शुक्ला अब तक फरार है जिसकी तलाश लगातार पुलिस कर रही है।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!