A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedमध्यप्रदेश

राष्ट्रीय सेवा योजना का प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा प्रमाण-पत्र वितरण समारोह आयोजित

45 स्वयंसेवकों को पात्रता अनुसार दिए गए B प्रमाण-पत्र

  • राष्ट्रीय सेवा योजना का प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा प्रमाण-पत्र वितरण समारोह आयोजित

45 स्वयंसेवकों को पात्रता अनुसार दिए गए B प्रमाण-पत्र

सागर गढ़ाकोटा से राजेंद्र साहू की रिपोर्ट

गढ़ाकोटा शासकीय पी०जी० कॉलेज गढ़ाकोटा में राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा प्रमाण-पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। स्नातक पाठ्यक्रम के छात्र -छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय सेवा योजना में दो वर्ष पूर्ण करने पर तथा सात दिवसीय शिविर तथा लिखित एवं मौखिक परीक्षा पूर्ण करने के उपरांत 45 छात्र-छात्राओं को प्राचार्य डॉ० ए०के० सिन्हा तथा कार्यक्रम अधिकारी की अनुशंसा अनुसार महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर से प्राप्त प्रमाण-पत्र कार्यक्रम अधिकारी डॉ० घनश्याम भारती तथा महाविद्यालय के शिक्षकों द्वारा वितरित किए गए। राष्ट्रीय सेवा योजना में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयंसेवकों को प्रमाण- पत्रों के साथ मेडल देकर सम्मानित किया गया।
समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती पूजन के साथ हुआ। एन०एस०एस० के स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण देते हुए डॉ० घनश्याम भारती ने कहा की छात्र-छात्राओं को समाज सेवा में अपनी रुचि रखनी चाहिए। डॉ० भारती ने एन०एस०एस० के पंजीयन, नियमित गतिविधियां, विशेष शिविर में होने वाले कार्यों की विस्तृत चर्चा की। भूगोल के प्राध्यापक डॉ० सुनील विश्वकर्मा ने विगत वर्षों में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की। डॉ० कलसिंह पटेलिया ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर वरिष्ठ स्वयंसेवक हार्दिक जैन, शिवानी सोनी, शुभम मिश्रा, कविता दुबे तथा मोहित आठ्या ने एन०एस०एस० की गतिविधियों पर प्रकाश डाला तथा शिविर के संस्मरण सुनाए। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ० सुनील विश्वकर्मा,डॉ० कल सिंह पटेलिया, अतिथि विद्वान श्री अभय यादव, कु० ममता अहिरवार, डॉ० कृष्णा बागड़े , श्री विवेक कुमार महतो, डॉ० सौरभ पटेल, श्री बृजलाल अहिरवार, श्री रोशन यादव, श्रीमतीआस्था दुबे, कु०रजनी चौदहा, कु०सुमन कुमारी, कु०सुरभि सोनी, सचिन पाल उपस्थित रहे।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!